
देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के लगने का इंतजार किया जा रहा है। सरकार भी अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन के लिए चलाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान (Nationwide campaign) के पहले दिन करीब 3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह अभियान 16 जनवरी को देशभर में 2,934 स्थानों पर शुरू किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, एक केंद्र पर एक टीकाकरण सत्र में औसतन 100 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “राज्यों को सलाह दी गई है कि वे प्रत्येक टीकाकरण सत्र में औसतन 100 लोगों को ही टीका प्रदान करें। प्रत्येक साइट पर एक दिन में अनुचित संख्या में वैक्सीन न लगाने और हड़बड़ी न करने को लेकर राज्यों को निर्देश दिए गए हैं।”