सीरम की कोरोना वैक्सीन दिल्ली पहुंची

देश में कोरोना वैक्सीन के वितरण का काम शुरू हो गया है (Supply of Corona Vaccine starts)। आज पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट लैब से सुबह कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का काम शुरू कर दिया गया (Covishield sent from Serum Institute)। इसी के साथ 16 जनवरी से देश में शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की यह पहली खेप पहुंच भी चुकी है। इसे स्पाइस जेट के विशेष विमान द्वारा पुणे से दिल्ली लाया गया है। दिल्ली हवाई अड्ड़े से इन्हें सीधे कोल्ड स्टोरेज भेजा जा रहा है। टीकाकरण अभियान शुरू होने पर इन्हें वहां से टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।

दिल्ली के अलावा इस कोरोना वैक्सीन को देश के अन्य शहरों में भी पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद एक साथ पूरे देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।