दिल्ली में स्वास्थय कर्मियों को कोरोना

दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) अब स्वास्थय कर्मियों (Health workers) को भी अपनी चपेट में ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में 7 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है, जिसमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं। इससे पहले भी इस अस्पताल के 7 कर्मियों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। कुल मिलाकर  बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, एम्स के एक कर्मचारी (AIIMS employee) को भी संक्रमण हो गया है। यह कर्मचारी जहाँ रहता है, उस इमारत में एम्स के करीब 100 कर्मचारी भी रहते हैं। इन सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है।