पीेएम आवास पर तैनात जवान को कोरोना

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास (Prime Minister’s Residence) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने से हड़कंप मच गया है। कल दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन्हीं में प्रधानमंत्री आवास पर तैनात बीएसएफ का जवान भी शामिल है। उसने बताया कि उसकी तैनाती दिल्ली के मोतीबाग स्थित कार्यालय में थी और उसकी ड्यूटी प्रधानमंत्री आवास पर लगी हुई थी। चार दिन पहले वह ड्यूटी से अपने घर गया था। बुखार होने पर अगले दिन नागरिक अस्पताल पंहुचा और कोरोना जांच के लिया सैंपल दिया।