दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों को कोरोना

दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार जारी है। कल जामा मस्जिद इलाके (Jama Masjid Area) में एक ही परिवार के 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव (11 people of a same family Corona+ve) पाए जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद की गली चूड़ी वालान में तीन भाईयों का 18 सदस्यों का परिवार संयुक्त रूप से रहता है। कुछ समय पहले परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना पॉजिटिव था। इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने जब अपनी जाँच करवायी तो 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें एक डेढ़ महीने का और एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सबको एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।