गिरफ्तारी के बाद रिया की कोरोना जांच

आज एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है (Rhea Chakroberty arrested)। गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के अधिकारी रिया को मेडिकल जांच के लिए ले गए हैं (Medical Test)। सबसे पहले रिया की कोरोना जांच की जाएगी (Corona Test), तभी उसे दूसरे लोगों के साथ रखा जाएगा। इसके साथ ही रिया की पूरी शारीरिक जांच भी की जाएगी। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि वह किसी नशे का सेवन करती है या नहीं। हालांकि रिया ने खुद ही नशा लेने का बात कबूल ली है।  आज एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके कुछ ही घंटे बाद रिया की गाड़ी को वापस भेज दिया गया था। इसके बाद से ही यह पक्का माना जा रहा था कि आज रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।