नोएड़ा में दिल्ली से आने वालों की होगी कोरोना जांच

अब एनसीआर के इलाके नोएड़ा (Noida of NCR) में दिल्ली से आने वाले लोगों की कोरोना जांच होगी (Corona test of people coming from Delhi)। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बहुत सारे लोग रोजाना अपने काम-धंधे के लिए दिल्ली से नोएड़ा आते हैं। ऐसे में नोए़ड़ा में भी कोरोना फैलने का खतरा है। इसके देखते हुए नोएडा प्रशासन ने जिले के सभी बॉर्डरों पर औचक जांच (Random Testing) कराने का फैसला लिया है। इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य टीमों को लगाया गया है। ये स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर डीएनडी और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, नोएड़ा प्रशासन ने दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

वहीं इसके लिए नोएड़ा के जिलाधिकारी ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति पर एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फैसला किया था कि नोएड़ा से सटे सभी बॉर्डरों पर कोरोना की औचक जांच करवाई जाए।