दिल्ली में कोरोना का आतंक, एक दिन में 17 मौते

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। इस नई लहर (new wave) के बीच दिल्ली में कल 22,751 नए मामले सामने आए है। यह 1 मई के बाद नए मरीजो की सबसे बड़ी संख्या है। इन्फेक्शन रेट (infection rate) 23.53% रहा यानी हर 100 जाँच में 23 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इससे पहले 16 जून को 25 मौतें हुई थी। यानी 207 दिन बाद चौबीस घंटों में इतनी मौतें हुई हैं। एक दिन दिल्ली में 27 मरी़ज वेंटिलेटर पर थे और 24 घंटों में यह संख्या 44 हो गई। राहत की बात यह रही की एक ही दिन में 10,000 से ज्यादा लोग रिकवर भी हुए हैं। देश में 7.5 महिने बाद कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले आए। आपको बता दें कि सप्ताहभर मे राजधानी दिल्ली में 5 गुना नए मामले बढ़ गए हैं।

कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी राजधानी में लाॅकडाउन लगाने की मंशा नहीं हैं। अगर आप मास्क पहनकर निकलते हैं तो दिल्ली में लाॅकडाउन नहीं लगेगा जरुरी ना हो कुछ दिन घर से ना निकलें। दिल्ली में तेजी कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन लहर के मुकाबले अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या काफी कम है। आज डीडीएमए (DDMA) मीटिंग में हालात का जाँच लेने के बाद फैसला लिया जायगा।