भारत में फैलने लगा कोरोना

भारत (India) में अब एक के बाद एक कोरोना (Corona Virus) के नए-नए मामले सामने आते जा रहे हैं। दिल्ली (Delhi) और तेलंगाना (Telangana) के बाद अब नोएड़ा (Noida) और आगरा (Agra) में भी ऐसे मामले उजागर हुए हैं। नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता कोरोना वायरस की चपेट में है। उन्होंने आगरा में एक पार्टी को आयोजन किया था। इसमें उस स्कूल के दो बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे। इन बच्चों समेत पांचों लोगों की जांच की जा रही है। इस खबर के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। नोएडा के बाद अब आगरा में भी कोरोना वायरस के 13 संदिग्ध मिले हैं। ये वही लोग हैं, जो इटली से दिल्ली आए शख्स के संपर्क में आए थे, जो पहले से ही कोरोना से संक्रमित है।