नागपुर सेंट्रल जेल में फैला कोरोना, 9 कैदी संक्रमित

महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर एक बार तेजी से कोरोना वायरस फैल (corona virus spread) रहा है। नागपुर सेंट्रल जेल (Nagpur Central Jail) में कोरोना संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया है। जेल के 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,205 नए मामले सामने आए है और तीन लोगों की मौत हुआ है। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,54,445 हो गया है, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,896 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,752 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 77,81,232 हो गई है। राज्य में अभी 25,317 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों (various hospitals) में इलाज चल रहा है।