
देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार में गिरावट होने लगी है तथा सक्रिय मामले (Active cases) लगातार घट रहे हैं। इनके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 3.50 लाख से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,065 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले 99,06,165 हो गए हैं। इसी दौरान 354 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हो गई है। अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 3,39,820 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 94,22,636 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में इस बीमारी से ठीक होने की दर 95.12, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 15,55,60,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 9,93,665 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।