
देश भर में कोरोना संक्रमण (corona infection) की दूसरी लहर (second wave) थोड़ी कमजोर क्या पड़ी, लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की धज्जियां उड़ाने लगे है। पूर्वी दिल्ली के एक लाउंज बार में लड़के-लड़कियां कश मार रहे हैं। यहां एक ही हुक्का पाइप एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है। गुरुग्राम में बिना कोई रोक-टोक के लोग शराब पीते और डांस करते नजर आए हैं और नोएडा में एक फार्म हाउस में 100 से ज्यादा लोग पूल पार्टी करते भी दिखे हैं। एनसीआर में पड़ताल की तो यहां धड़ल्ले से लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते देख और वो भी तब दूसरी लहर को कमजोर हुए एक महीना भी मुश्किल से हुआ है।
दिल्ली के स्कॉन किंग बार में शटर के पीछे हुक्का पार्टी चल रही है। बार के ओनर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये पार्टी करने के लिए ही बना है। एनसीआर में अभी तक पब, बार और नाइटक्लब को खोलने की इजाजत नहीं है। लेकिन उसके बावजूद शटर गिराकर धड़ल्ले से पार्टियां हो रही हैं। बार में डीजे, ड्रिंक्स और हुक्का पार्टी चल रही है।