चीन में कोरोना का तांड़व जारी

चीन (China) में कोरोना (Corona) का तांड़व जारी है। आपको बता दे कि यहां की करीब 80 प्रतिशत आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है और मृतकों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। चीन ने दिसंबर से अब तक कोरोना से 60 हजार लोगों की मौतों की संख्या बताई हो, लेकिन हकीकत यह है कि यहाँ सड़को और अस्पतालों में लाशों का अंबार है।

कहा जा रहा है कि चीन में लाश दफनाने के लिए ताबूत तक कम पड़ गए हैं और मांग अधिक होने के कारण इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं। हालांकि आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन कोई न कोई मर रहा है, जिससे श्मशान घाटों के बाहर लंबी लाइन लग रही है।