कोरोना अब भारत में भी पहुँचा

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे पूरे विश्व (World) में फैलता जा रहा है। अब इसने भारत (India) में भी प्रवेश कर लिया है। देश में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं – एक दिल्ली (Delhi) में तो एक तेलंगाना (Telangana) में। दिल्ली में जिस व्यक्ति में इसके लक्षण पाए गए हैं, वह अभी इटली से लौटा है। दूसरी तरफ, तेलंगाना वाला शख्स दुबई से लौट कर आया है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी केरल में 3 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जो इलाज के बाद अब ठीक हो गए हैं। वहीं चीन (China) में मृतकों का आँकड़ा 3,000 तक पहुँच गया है और 88,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। चीन के बाद कोरोना अब ईरान, दक्षिण कोरिया, इटली, जापान और अमेरिका में भी फैल चुका है। यह रुकने का नाम नहीं ले रहा।