कोरोना मुक्त हुई ऑस्ट्रेलिया की राजधानी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की राजधानी ‘कैनबरा (Canberra)’ अब कोरोना मुक्त घोषित कर दी गई है। राजधानी क्षेत्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरिन कोलमैन (Karin Coleman) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का अंतिम मामला सात सप्ताह पहले दर्ज किया गया था। अब कैनबरा में कोरोना का एक भी मरीज़ नहीं है। इस क्षेत्र की आबादी लगभग 4 लाख 20 हजार है, जिसमें एक समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 106 तक पहुंच गई थी। राजधानी क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री रसेल स्टीफन स्मिथ (Russell Stephen Smith) ने कहा है कि दूसरे दौर के कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार, शुक्रवार को लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर नई घोषणा करेगी।