पाक में कोरोना संक्रमित की संख्या 2.5 लाख के करीब पहुंची

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार तेज हो गई है। संक्रमित की संख्या लगभग ढाई लाख तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 48 हज़ार 872 हो चुकी है। वहीं अब तक 5,197 लोग वायरस से दम तोड़ चुके हैं। 2,118 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,521 नए मामले सामने आए हैं, इसी दौरान 74 मरीजों की मौत हो गई है। एक लाख से अधिक मामलों के साथ सिंध कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत है।