
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Famous Film Producer Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए लोगों में से 50 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये पार्टी करण के जन्मदिन के अवसर पर रखी गई थी। करण जौहर पिछले महीने 50 साल के हुए है। इस बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान (Shahrukh Khan, Kareena Kapoor Khan, Hrithik Roshan, Aamir Khan) जैसे बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए थे। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केजेओ का उत्सव कथित तौर पर एक सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रम में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की पूरी जानकारी अभी नहीं है। परंतु समझा जाता है कि कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘बॉलीवुड फिल्म उद्योग के करण के करीबी दोस्त पार्टी के बाद कोविड-संक्रमित हैं, हालांकि वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें कोविड है।’