
दिल्ली के एम्स अस्पताल में (AIIMS of Delhi) कल एक कोरोना संक्रमित ने आत्महत्या कर ली (Corona infected commits suicide)। खबरों के मुताबिक, मृतक का नाम तरुण सिसोदिया है। वे कोरोना से संक्रमित थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। कल अचानक से वे चौथी मंजिल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। घायल हालत में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, तरूण एक पत्रकार थे (Journalist) और एक मीडिया संस्थान में काम करते थे। हालांकि उनके पास से कोई आई कार्ड नहीं मिला। पुलिस इस मामले में अस्पताल और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।