
कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) ने भारत समेत विश्व के 29 देशों में दस्तक दे चुका है। कल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कर्नाटक में ‘ओमिक्रॉन’ मामले सामने आने की पुष्टि की। इस बीच अब जयपुर (Jaipur) में विदेश से लौटे एक ही परिवार के 4 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि परिवाह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा है, जहाँ सबसे पहली बार ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट का पता चला था।
कोरोना संक्रमित परिवार में दो नाबालिग लड़कियों समेत उनके माता-पिता शामिल हैं। हालांकि अभी उनमें ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है और टेस्ट के लिए नमूने ले लिए गए हैं। चिंता जनक बात तो ये है कि कोरोना पॉजिटिव परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। इस बीच संक्रमित सदस्य 12 लोगों से मिले जिनमें से 5 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब उन सभी संक्रमितों को ट्रेस किया जा रहा है।