देश में फिर से बढ़ा कोरोना, महाराष्ट्र में लॉकडाउन

देश के कई हिस्सों में फिर से कोरोना बढ़ने लगा है (Corona increases in country)। केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा छतीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में अमरावती और अचलपुर के साथ कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है (Lockdown in Maharashtra)। यह आज रात 8 बजे से लेकर 1 मार्च तक जारी रहेगा। पुणे में भी रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा कई और शहरों में भी लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आज से सभी सरकारी, धार्मिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। सरकार ने आगाह किया है कि अगर लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना के मामले और तेजी से बढेंगे।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। वे कल शरद पवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे। इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे, जिनमें जयंत पाटिल, बच्चू कदु, राजेंद्र शिंगने और राजेश टोपे शामिल हैं।