
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते ही जा रहे है। यहाँ रोज हजारों मामलों सामने आ रहे हैं। खबर आ रही है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी (Tihar Jail) के साथ-साथ कई कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ डीजी के मुताबिक, तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में 2 कैदियों और 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए। हालांकि, इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। रोहिणी और मंडोली (Rohini and Mandoli) जेलों में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि दिल्ली की जेलों में लगभग 5 महीने के बाद कोविड पॉजिटिव का मामला सामने आया है। इससे पहले पॉजिटिव मामला जुलाई 2021 में आया था।