
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर किसी भी तरह से थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले दिनों से ज्यादा ही हो रही है। स्वास्थय मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं, 334 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक के कुल मामलों की संख्या 3,66,946 तथा मरने वालों की संख्या 12,237 हो गई है। इस बीमारी से 1,94,325 लोग ठीक भी हो गए हैं। वहीं, देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,60,384 है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 16 हजार के पार है, वहीं दिल्ली में भी 47 हजार से अधिक मामले हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।