भारत में कोरोना का आंकड़ा 8000 पार

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में पिछले 24 घंटे में 909 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित (Infected) लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 273 पहुँच गया है। इसके अलावा, 715 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इस वायरस से सर्वाधिक 127 लोगों की मौत महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 2096 हो गई है।