
चीन से शुरू होकर वैश्विक स्तर तक फैल चुके कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप भारत में भी लगातार तेजी से पैर पसार रहा है। तमाम सावधानियों के बावजूद देश में कोरोना का कहर बरकरार है और संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,265 तक पहुँच गई है। वहीं अब तक 547 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,547 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1553 और मौत के 36 नए मामले सामने आए हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।