चीन में कोरोना विस्फोट

चीन (China) में कोरोना (Corona) ने कहर बरपा रखा है। इस बीच चीन सरकार (Chinese government) के एक शीर्ष अधिकारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि इस हफ्ते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 37 मिलियन यानी तीन करोड़ 70 लाख मामले सामने आ सकते हैं। यह दावा चीन की शीर्ष अधिकारी की ओर से किया गया है। यह दुनिया में एक दिन में कोविड संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, चीन की कुल आबादी का करीब 18 फीसदी यानी 24.8 करोड़ लोग इस महीने की 20 तारीख तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़े चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई बैठक में सामने आए हैं। यह जानकारी बैठक में शामिल हुए लोगों ने दी। हालांकि, ये आँकड़े चीनी एजेंसी के पास कहाँ से आए, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो चीन में कोविड संक्रमण दर जनवरी 2022 के लगभग 40 लाख दैनिक मामलों के पिछले रिकॉर्ड से कही अधिक होगी।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।