भारत में कोरोना 4,400 पार

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) का आंकड़ा 4,400 पार कर गया है। अब तक कुल 4,421 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 114 तक पहुँच गया है तथा 326 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जबकि 52 की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में 525 लोग संक्रमित हैं और 7 की मौत हो चुकी है।