1 दिन में 55,000 मामलों के साथ कोरोना 16 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की गति नहीं रूक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में 55,078 मामले सामने आए हैं तथा 779 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ देश में कुल 16,38,870 लोग कोरोना (Corona) संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक दिन में 55 हजार को पार कर गई। देश में अब कोरोना के 5,45,318 मामले सक्रिय हैं तथा 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10,57,805 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44% हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 11,147 नए मामले सामने आए हैं तथा 266 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,798 तथा मरने वालों की संख्या 14,729 हो गई है। वहीं 2,48,615 लोग ठीक हो गए हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।