
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1 दिन में 45 हजार से अधिक मामले आने से कोरोना मामलों की कुल संख्या 12 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। इनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं तथा 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,576 नए मामले सामने आए हैं तथा 280 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 3,37,607 तथा मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,556 हो चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।