
अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले ही राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास (Pradeep Das) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इन सबको क्वारनटीन किया गया है। ऐसे में अब परिसर में तैनात हर पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा। वहीं भूमि पूजन में आने वाले हर एक का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
आपको बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को होने वाला है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शिरकत करने वाले हैं। कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं दिया जा रहा।