
दुनिया में अमेरिका (America) सबसे ज्यादा कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से प्रभावित है। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) और फ्लोरिडा (Florida) प्रांत में इस खतरनाक वायरस के चलते संकट बढ़ता जा रहा है। इन दोनों प्रांतों में कुछ दिनों से रोज रिकॉर्डतोड़ संख्या में कोरोना मरीज़ दम तोड़ रहे हैं। इससे दुनिया के इस सबसे ताकतवर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं 47 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार शुक्रवार को फ्लोरिडा में 257 और कैलिफोर्निया में 208 पीड़ितों की जान चली गई। फ्लोरिडा में लगातार चौथे दिन सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। जबकि कैलिफोर्निया में इस हफ्ते दूसरी बार सबसे ज्यादा पीड़ितों की मौत हुई है। नेवादा प्रांतों में भी मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन सभी आंकड़ों को देखते हुए जुलाई के दौरान अमेरिका में कुल 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि इसी अवधि में करीब 18 लाख 70 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।