कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं, एम्स की चेतावनी

अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं (Corona cases increases)। इस मामले में एम्स के निदेशक (Director of AIIMS) डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी जारी कर दी है (Raise Warning)। हरियाणा में पराली जलाने का काम शुरू हो चुका है, इससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण में यह वृद्धि कोरोना के मामलों को और बढ़ा देगी। प्रदूषण बढ़ने से फेफड़ों और श्वसन संबंधी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं। वायु प्रदूषण की वजह से फेफड़ों में सूजन आ जाती है और कोरोना वायरस जल्द ही ऐसी जगह घुस सकता है। भारत के जिन इलाकों में प्रदूषण का स्तर अधिक है, वहां कोरोना का गंभीर संक्रमण फैल सकता है।

दूसरी तरफ सर्दी का मौसम आने वाला है। इसमें भी कोरोना वायरस और तेजी से फैल सकता है। सर्दियों के मौसम में लोगों के घर पर ज्यादा रहने की वजह से कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैल सकता है। इसके लिए मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का ख्याल रखना चाहिए।