
भारत में कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या 97.50 लाख के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,521 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या देश में 97,67,371 हो गई। इसी दौरान 412 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,41,772 तक पहुँच गया। कुल मामलों में से 3,72,293 मामले सक्रिय हैं और 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
देश में 72 फीसदी से ज्यादा मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 15,07,59,726 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 9,22,959 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।