
भारत में देखते ही देखते कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या 1 करोड़ (1 crore) के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए हैं और 347 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक देश में कुल 1,00,04,599 कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं और उससे 1,45,136 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों में से 3,08,751 मामले सक्रिय हैं तथा अब तक 95,50,712 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर 95.46, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना का पहला मामला केरल के त्रिशूर (Thrissur of Kerala) जिले में 30 जनवरी को सामने आया था। लगभग 11 महीने बाद, संक्रमण के आंकड़ों ने 1 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। देश में संक्रमण के मामलों को 10 लाख का आंकड़ा छूने में 5 महीने लगे थे। दुनियाभर में अमेरिका (America) के बाद भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अमेरिका ने कोरोना संक्रमण में 1 करोड़ का पड़ाव 9 नवंबर को ही पार कर लिया था।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 16,00,90,514 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,71,868 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।