देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार

देश में कोरोना (Corona) के मामले अब डेढ़ लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान चली गई है। अब तक कुल 1,51,767 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जबकि 64,426 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण कुल 4,337 लोगों की मौत भी हुई है। इस समय देश में 83 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,091 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक कुल मामले 54,758 हैं तथा 1,792 की मौत हो चुकी है।

News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।