
देश में कोरोना (Corona) के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,03,764 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,89,067 हो गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामले मिले थे, जो महामारी की पहली लहर का सर्वोच्च आंकड़ा है। इनमें से अब तक 1,16,82,136 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कल 478 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई है। वहीं अभी 7,41,830 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.89 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 24,90,19,657 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 8,93,749 नमूनों की जांच कल ही की गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।