
देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों की संख्या 92.22 लाख के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 44,376 नए मामले सामने आए हैं तथा 481 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 92,22,216 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1,34,699 हो गई है। इनमें से अभी भी 4,44,746 लोगों का इलाज चल रहा है तथा 86,42,771 लोग ठीक हो चुके है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.82 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है।
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) का सबसे बुरा हाल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,224 नए मामले सामने आए हैं तथा 109 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 4,943 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 5,40,541 हो चुकी है। इनमें से 4,93,419 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 8,621 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में कल तक 13.48 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से बीते 24 घंटों में 1,159,032 नमूनों की जांच की गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।