
देश में काफी दिनों बाद एक दिन में कोरोना (Corona) के 40 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,310 नए मामले सामने आए हैं और 490 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब कुल मामलों की संख्या 82,67,623 तथा मरने वालों की संख्या 1,23,097 हो गई है। इसमें से 5,41,405 मामले फिलहाल सक्रिय हैं तथा 76,03,121 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में रिकवरी दर 91.96 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।
आपको बता दें कि भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में एक दिन में 10,46,247 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 11,17,89,350 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।