
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह आंकड़ा 6 लाख को भी पार कर गया। आपको बता दें कि बीते 6 दिनों में 1 लाख नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, अब तक 6,05,220 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 3,59,896 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 17,848 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 2,27,410 मामले सक्रिय हैं। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,442 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां पर कुल मालले 89,802 हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5,537 मामले दर्ज किए गए हैं। वहां कुल मरीजों की संख्या 1,80,298 तक पहुंच गई है।