देश में कोरोना के मामले 59 लाख के पार

देश में कोरोना मामलों (Corona cases) के आँकड़े 59 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 85,362 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,089 नई मौतें हुई हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,03,932 हो गई है। इनमें से 9,60,969 मामले अभी सक्रिय (Active) हैं तथा 48,49,584 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में 93,379 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। अब जहां रिकवरी दर 81.74 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत हो गई है। सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल मामलों का संख्या 13,00,757 है तथा 34,761 मौतें हो चुकी है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक (Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Karnataka) हैं। नए मामलों में से लगभग 75 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पाए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में 14,41,535 नमूनों का परीक्षण किया। अब तक 7,02,69,975 की जांच हो चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।