देश में कोरोना के मामले 57 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 57 लाख के पार हो गए हैं, वहीं 46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए है और 1,129  लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कुल मामले 57,32,518 हो गए हैं। वहीं मृतक संख्या 91,149 हो गई। देश में अभी तक 46,74,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.55 प्रतिशत है तथा कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.86 प्रतिशत है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।