
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल मामले 55 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 75,083 नए मामले सामने आए हैं तथा इसके साथ ही 1,053 रोगियों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 9,75,861 सक्रिय मामले हैं और 44,97,867 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 88,935 हो गई है। देश में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 55,62,663 हो गई है, वहीं रिकवरी दर 80.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 12,24,380 मामले और 33,015 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक (Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Karnataka) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।