देश में एक दिन में कोरोना के मामले 47 हजार के पार

देश में कोरोना (Corona) फिर तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,262 नए मामले आए है, इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है। देश में अब भी 3,68,457 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.49 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 96.12 प्रतिशत रह गई है। 1,12,05,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 275 की मौत हुई है इसके साथ ही 1,60,441 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल तक 23,64,38,861 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जो एक दिन में 10,25,628  नमूनों की जांच की गई। देश में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अब 5 करोड़ हो गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक 5,08,41,286 टीके की खुराक दी जा चुकी है।