देश में कोरोना मामले 3.80 लाख के पार

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 12,881 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 334 लोगों की मौत भी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गई है। अच्छी बात यह है कि इनमें से 1,94,325 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि 1,60,384 मामले अभी भी सक्रिय हैं। देश में कोरोना से अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,752 नए मामले सामने आए हैं तथा 100 लोगों की जान गई है। यहां मरीजों की कुल संख्या 1,20,504 हो गई है, जिसमें 5,751 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है। यहां कुल मामले 49,979 हो गए हैं। इनमें से 21,314 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 1,969 लोगों की मौत हो चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।