
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले दो लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थय मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 8,171 नए मामले सामने आए हैं तथा 204 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,98,706 हो गई है तथा 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 95,527 लोग यह जंग जीत चुके हैं तथा कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97,582 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,358 नए मामले आए हैं और 76 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,013 तथा मरने वालों की 2,362 हो गई है।