देश में कोरोना के मामले 80 लाख के करीब

देश में कोरोना (Corona) के मामले 80 लाख के करीब पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आने और 508 मौतों के साथ कुल मामलों की संख्या 79,90,322 हो गई है। कुल मामलों में से वर्तमान में 6,10,803 मामले सक्रिय हैं, जबकि 72,59,509 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1,20,010 लोग इस बीमारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। देश में रिकवरी दर 90.85 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ट्वीट कर कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि का संकेत देते हुए भारत ने पिछले पांच सप्ताह में औसत दैनिक नए कोविड-19 मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने कल 10,66,786 नमूनों के परीक्षण किए। अब तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।