देश में कोरोना के मामलों में तेजी

आज भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 52,952 है। इसमें से 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15,267 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 35,902 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 3,500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज रही। कोरोना का कहर सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखा गया है। राज्य में अब तक 16,758 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 651 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,094 लोग ठीक हो गए हैं।

News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।