कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है। इनमें 86,422 मामले सक्रिय हैं और कुल 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि इलाज के बाद 82,370 लोग ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा पीड़ित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,682 मामले सामने आए हैं तथा 116 लोगों की जान चली गई है। यहां कोरोना मामलों की कुल संख्या 62,228 हो गई है तथा 2,098 लोगों की मौत हो चुकी है।