
भारत में कोरोना (corona) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 508 नए मरीज मिले हैं और 13 मौतें दर्ज हुई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, इसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5000 के पार हो गई है। इनमें से 402 लोग ठीक हो चुके हैं और 149 जानें गई हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) का कहना है कि राज्य में कोरोना के 150 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1018 हो गई है।