दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा कोरोना, स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं (Corona again increases in Delhi)। कल दिल्ली में एक दिन में 4,853 नए मामले सामने आए, जिसने पिछला रिकॉर्ड़ तोड़ दिया है। इससे पहले 16 सितंबर को एक दिन में 4,473 मामले आए थे।

दूसरी तरफ, दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे (Schools remain closed)। इससे पहले दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। आज मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया, “मुझे पैरेंट्स और टीचर्स की ओर से सुझाव मिले हैं कि अभी स्कूलों को न खोला जाए। एक साथ इतने बच्चे स्कूल आएंगे तो उनमें कोरोना फैलने की संभावना है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अभी दिल्ली में कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे। सरकारी, निजी तथा नगर निगमों के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसके बारे में जब भी फैसला लिया जाएगा सूचित कर दिया जाएगा।”