दिल्ली में कोरोना फिर से बढ़ा, केजरीवाल करेंगे जागरूक

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से तेज गति से बढ़ना शुरू हो गया है (Corona again increased in Delhi)। कल मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 3,609 नए मामले आए हैं। इससे पहले 24 जून को 3,788 केस आए थे। कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में अब तक कुल 1,97,135 मामले आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई है तथा कुल मौतों का आंकड़ा 4,618 हो गया है।

दूसरी तरफ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को फोन से जागरूक करेेंगे (Kejriwal will alert the people)। उनका संदेश फोन के द्वारा दिल्ली के एक करोड़ लोगों को भेजा जाएगा (Message sent by phone)। इसके साथ ही रेडियो, टीवी, विज्ञापन तथा ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचने और सावधानी बरतने के तरीके बताए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन जांच दोगुना होने और कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शपथ लेने की अपील करते हुए कहा कि अब जब भी घर से बाहर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।